मेरे प्रिय पुत्र ‘जतिन’ को समर्पित
ए मेरे चन्दा तू मुझको इक पल में यूं छोड़ गया रे
जैसे धड़कन ने इस दिल से नाता अपना तोड़ लिया रे
आसमान का चन्दा तो फिरभी आँखों से देख पाता
तू गया कौन से देश रे चन्दा तुझको मैं ना देख पाता
मै करूं लाख कोशिश कि तू मेरी यादों में भी ना आए
लेकिन मासूम सा वो चेहरा फिर आँखों में घूम जाए
काश कि ऐसा होता तू मेरे जीवन में ही ना आता
कम से कम ये दिल तो मेरा इतना दुःख तो ना पाता
जाने क्यूं लगता है है तू पास कहीं है यहीं कहीं है
जबकि मुझको है मालूम तू कहीं नहीं है कहीं नहीं है
तुझको मुस्काते मै देखूं आस दिल ही दिल में रह गई
तू तो चला गया मेरे चन्दा बस कानों में चीखें रह गई
काश जो बस में होता तो मैं पूछता कि हे विधाता
क्या तेरा दिल पत्थर है या तुझे जरा भी तरस न आता
क्या गुनाह था जो मेरे चन्दा का जो तूने इतना तड़पाया
क्या उसकी वो चीखें सुनकर तुझे जरा भी तरस न आया
गर उसको देना था जीवन तो थोड़ी मुस्कान भी देता
गर वो भी थोड़ा हंस लेता तो बता तेरा क्या जाता
है मलाल मुझको कि तू मेरा हाथ थाम के चल ना पाया
तेरे मुंह से कोई किलकारी भी मैंे कभी सुन ना पाया
खुश रहना जिस देश रहो तुम मेरे मन में सदा रहोगे
दुनिया चाहे कुछ भी समझे दिल में मेंरे जिन्दा रहोगे
ए मेरे चन्दा तू मुझको इक पल में यूं छोड़ गया रे
जैसे धड़कन ने इस दिल से नाता अपना तोड़ लिया रे
आसमान का चन्दा तो फिरभी आँखों से देख पाता
तू गया कौन से देश रे चन्दा तुझको मैं ना देख पाता
मै करूं लाख कोशिश कि तू मेरी यादों में भी ना आए
लेकिन मासूम सा वो चेहरा फिर आँखों में घूम जाए
काश कि ऐसा होता तू मेरे जीवन में ही ना आता
कम से कम ये दिल तो मेरा इतना दुःख तो ना पाता
जाने क्यूं लगता है है तू पास कहीं है यहीं कहीं है
जबकि मुझको है मालूम तू कहीं नहीं है कहीं नहीं है
तुझको मुस्काते मै देखूं आस दिल ही दिल में रह गई
तू तो चला गया मेरे चन्दा बस कानों में चीखें रह गई
काश जो बस में होता तो मैं पूछता कि हे विधाता
क्या तेरा दिल पत्थर है या तुझे जरा भी तरस न आता
क्या गुनाह था जो मेरे चन्दा का जो तूने इतना तड़पाया
क्या उसकी वो चीखें सुनकर तुझे जरा भी तरस न आया
गर उसको देना था जीवन तो थोड़ी मुस्कान भी देता
गर वो भी थोड़ा हंस लेता तो बता तेरा क्या जाता
है मलाल मुझको कि तू मेरा हाथ थाम के चल ना पाया
तेरे मुंह से कोई किलकारी भी मैंे कभी सुन ना पाया
खुश रहना जिस देश रहो तुम मेरे मन में सदा रहोगे
दुनिया चाहे कुछ भी समझे दिल में मेंरे जिन्दा रहोगे