Saturday, 15 March 2014

हंमें तो मुहम्मद से शिकवा नहीं था उन्हें राम से फिर ये शिकायत क्यूं है मस्जिद की अजानों को हमने ना कोसा मन्दिर की घटियों से ये नफरत क्यूं है बेवजह खूं बहाने की हमें नहीं आदत कत्ल करने की फिर उन्हें फितरत क्यूं है हमने सदा अमन कायम करना चाहा हंगामा करने की उन्हें हसरत क्यूं है ‘पथिक’