Wednesday, 25 May 2022

कण कण काशी बोल रही है

 नन्दी भी अब डोल रहे हैं
बन्द पड़े पट खोल रहे हैं
बरसों से जो मौन पड़े थे
वो पत्थर भी बोल रहे हैं

बोल रहा है चप्पा — चप्पा
खण्डित प्रतिमा बोल रही है
जिसने झेला आघातों को
वो दीवारें बोल रही है

बोल रहा बाबा का डमरू
और त्रिशूल भी बोल रहा है
नीलकण्ठ से लिपट लिपट कर
नाग वासुकी बोल रहा है

और जटाओं से गंगा की
लहरें हर — हर बोल रही है
बोल रही है आज हवाएं
दशों दिशाएं बोल रही है

बोल रहे हैं धरती अम्बर
मां गौरा भी बोल रही है
बोली हर — हर महादेव की
कण कण काशी बोल रही है