यह वह दौर था जब मानव अपने आदिम काल में था, जंगलों में रहता था व जानवरों की तरह नंग धड़ंग फिरता। समय के पहियों ने मानव बुद्धि के विकास को गति दी। धीरे - धीरे मानव को नग्न रहने में लज्जा का अनुभव होने लगा।
उसने वृक्षों के पत्तों, छालों व पशुओं की खालों से अपना तन ढकना प्रारम्भ किया। कालान्तर में अपनी बुद्धि के विकास से उसने वस्त्रों का आविष्कार भी कर लिया। अब वह सुन्दर - सुन्दर वस्त्र पहनने लगा। समय के साथ नवीन आभूषणों की खोज भी उसने कर ली। अब उसने सुन्दर व असुन्दर, स्वच्छ व मलीन में भेद करना सीख लिया था। धीरे - धीरे वस्त्रों पर विभिन्न प्रकार की साज सज्जा व चित्रकारी इत्यादि करने लग गया।
एक प्रकार से देखा जाये तो यही वह दौर था जब मानव ने ‘फैशन’ के बीज बो दिये थे। समय बीता, युग बीते इस दौरान ‘फैशन’ ने भी कई दौर देखे, कई उतार चढ़ाव देखे और आज वह आधुनिक फैशन के रूप में हमारे सम्मुख प्रस्तुत है।
किन्तु ‘फैशन’ ने अपनी इस यात्रा में आखिरकार पाया क्या? नग्नता से आरम्भ हुआ फैशन इतने युगों की यात्रा के पश्चात् पुन: नग्नता पर आ गया। यदि उस आदिमानव को भविष्य का आभास हो गया होता कि वस्त्रों की यह यात्रा पुन: निर्वस्त्र होने पर ही समाप्त होगी तो वह कभी भी अपने तन को ढ़कने का प्रयास नहीं करता।
अभी हाल ही में अभिनेता रणवीरसिंह ने पूर्ण नग्न होकर फोटो खिंचवाई है। जिसका फिल्म जगत के दिग्गज न सिर्फ समर्थन कर रहे है बल्कि सराहना भी कर रहे हैं। रणवीरसिंह से पहले भी कई दिग्गज नग्न फोटो खिंचवा कर स्वयं को आधुनिक सिद्ध कर चुके हैं? इन ‘आधुनिकों’ को उन लोगों का समर्थन प्राप्त होता है जो स्वयं आधुनिक होने के इसी रास्ते पर अग्रसर हैं। रामगोपाल वर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि यदि महिलाएं अंग प्रदर्शन कर सकती है तो पुरुष क्यों नहीं। यानि कि अब वह दिन भी दूर नहीं जब ये ‘तथाकथित आधुनिक’ यह भी कहते सुने जाएंगे कि ‘जब स्त्री बच्चा पैदा कर सकती है तो पुरुष क्यों नहीं’
वैसे एक हद तक उनका कहना सहीं भी है। यदि उतरते लिबासों और फटे कपड़ों को फैशन व आधुनिकता का पैमाना माना जायेगा तो अन्तिम परिणाम यही होगा। फिर तो पूर्ण नग्न हो जाना ही आधुनिकता की पराकाष्ठा माना जायेगा। वैसे भी वैचारिक नग्न तो ये लोग पहले से ही थे अब सिर्फ दैहिक रूप से नग्न हुए हैं।
मानव ने अपने विकास की यात्रा में बस इतना ही पाया है कि पहले वह मात्र दैहिक नग्न था किन्तु अब वह वैचारिक रूप से भी नग्न हो गया है