Saturday, 3 April 2021

सच मे बहुत कंजूस हो तुम

सच ही तो कहते हैं
तुम्हारे मित्र
कि तुम
बहुत कन्जूस हो 
तभी तो
मुझसे 
इतना प्रेम
होने के बाद भी
जताते 
बहुत कम हो

सच में
तुम
बहुत कन्जूस हो
तभी तो
यदि मुझे
जरा सी तकलीफ 
हो जाये
तो तुम 
तड़प उठते हो
लेकिन मेरे सामने
कभी ये फिक्र
जताते नहीं हो

सच में
तुम
बहुत कन्जूस हो
तभी तो
अपने अन्दर
न जाने 
कितने अरमान
दबा रखे हैं
तुमने
जो मेरे लिये
कम नहीं है
किसी खजाने से
किन्तु तुम
जाने क्यों
उन्हें 
लुटाते ही नहीं हो
क्योंकि
सच में
तुम
बहुत कन्जूस हो

No comments:

Post a Comment