बेदम सा तन उखड़ी साँसें
प्यासी आँखें मौत तलाशे
सूखीं आंतें मुरझा चेहरा
नंगा बदन बस भरता आहें
लम्हा लम्हा टूटती सांसें
रेत ज्यूं फिसले मुट्ठी से
पल पल बढ़ता घोर अंधेरा
रोशनी अब लाऊं कहां से
हर पल मद्धि़म होती धड़कन
दिल भी अब आराम तलाशे
हर पल दूर भागती जिन्दगी
मौत है अब नजदीक यहां से
भूख के आगे हारी जिन्दगी
मौत का आगोश तलाशे
रह गया अब हड्डियों का ढांचा
जलने को शमशान तलाशे
प्यासी आँखें मौत तलाशे
सूखीं आंतें मुरझा चेहरा
नंगा बदन बस भरता आहें
लम्हा लम्हा टूटती सांसें
रेत ज्यूं फिसले मुट्ठी से
पल पल बढ़ता घोर अंधेरा
रोशनी अब लाऊं कहां से
हर पल मद्धि़म होती धड़कन
दिल भी अब आराम तलाशे
हर पल दूर भागती जिन्दगी
मौत है अब नजदीक यहां से
भूख के आगे हारी जिन्दगी
मौत का आगोश तलाशे
रह गया अब हड्डियों का ढांचा
जलने को शमशान तलाशे
No comments:
Post a Comment