Monday, 12 March 2018

ना मिलुं तो

चन्द लाईनें
यदि किसी रोज
लाख कोशिश करने
के बावजूद
मैं तुम्हें ना मिलुं
तलाश करने के बाद भी
जब मेरी खबर
ना मिले
अपनी सारी कोशिशें
करके
यदि थक जाओ
तो दो पल के लिए
बन्द कर लेना
अपनी नश्वर आँखें
और अपने अन्तर के झरोखे से
झांकना अपने हृदय में
कहीं न कहीं खड़ा
मुस्कुराता हुआ
मिल ही जाउंगा मैं
क्योंकि तुमसे दूर
तो नहीं हो सकता ना!

No comments:

Post a Comment