Friday, 9 March 2018

है मुश्किल रास्ता तो क्या




है मुश्किल रास्ता तो क्या, दिल में हौसला तो है
जमीं पे पैर हैं तो क्या, नजर में आसमां तो है
जमाने तू मुझे कब तक रखेगा यूं अंधेरे में
अंधेरी रातों के उस पार उम्मीदों के उजाले तो हैं

No comments:

Post a Comment