ये बता दे रहूँ कैसे मैं होश में
तू सिमट के जो आ जाए आगोश में
तेरी सांसो में सांसे मेरी घुल गई
होठ भी हो गए मेरे खामोश से
ये जो नजरें तेरी यूँ हया से झुकी
यूँ लगा कि अभी होश खो देंगे हम
बन के धागा कोई खुद में तुमको सनम
मोतियों की तरह बस पिरो लेंगें हम
होठ भी हो गए मेरे खामोश से
ये जो नजरें तेरी यूँ हया से झुकी
यूँ लगा कि अभी होश खो देंगे हम
बन के धागा कोई खुद में तुमको सनम
मोतियों की तरह बस पिरो लेंगें हम
No comments:
Post a Comment