राष्ट्रभाषा हिन्दी को समर्पित
जो इस देश का गौरव है
भारत माता की बिन्दी है
मत समझो केवल भाषा है
वो अपनी माँ हिन्दी है
देश में फैले जन जन को
धागा जोड़े वो हिन्दी है
तुतलाती बोली में बोले
वो पहला अक्षर हिन्दी है
माथे की बिन्दिया हिन्दी है
सर की ये पगड़ी हिन्दी है
गर्व से कहो हम हिन्दी है
हम हिन्दी है हम हिन्दी है
No comments:
Post a Comment