Tuesday, 18 September 2018

पिताजी की सेवानिवृति के उपलक्ष में


पिताजी की 40 वर्षों की निःस्वार्थ राजकीय सेवा से सेवानिवृति के उपलक्ष में कुछ लाईनें
JUNE 2015

इक दौर खत्म होने को है
इक दौर शुरु हुआ होगा
इक दिन बीता इक सांझ ढली
फिर सूरज उग आया होगा

छोड़ चले जब चार दीवारी
कदम भी ठिठके तो होंगे
कुछ कदम चले भी तो होंगे
कुछ कदम रूके भी तो हांगे

साथियों के पुष्पाहारों ने
सम्मान बढ़ाया भी होगा
देख आत्मीयता के वो पल
गौरव का भान हुआ होगा

अपनों का स्नेह भी तो
हृदय में समाया ना होगा
और स्वजनों के सम्मान से
नेत्रों मे जल आया होगा

इक दौर खत्म होने को है
इक दौर शुरु हुआ होगा
इक दिन बीता इक सांझ ढली
फिर सूरज उग आया होगा

पवन प्रजापति ‘पथिक’

No comments:

Post a Comment