सरे आम क़त्ल करके भी कातिल बच जाया करते है
आजादी के परवाने भी यहाँ बैठ के रोया करते हैं
भारत महान यहाँ अक्सर ऐसे किस्से हो जाया करते हैं
वतन बिकता देख कर भी नेता बेफिक्र सो जाया करते हैं
35 लाख के टोइलेट में बैठ कर ऐसी योजना बनाया करते हैं
गरीबों के 32 रुपये भी उनको ज्यादा लग जाया करते हैं
जहाँ देश के नेता देश में ही, लूट मचाया करते हैं
जाति और धर्म के नाम पर वो आग लगाया करते हैं
जो कभी था सोने की चिड़िया, लेकिन अब दुर्भाग्य देखो
सिर्फ 62 रुपये में यहाँ बेटे बिक जाया करते हैं
'पथिक'
आजादी के परवाने भी यहाँ बैठ के रोया करते हैं
भारत महान यहाँ अक्सर ऐसे किस्से हो जाया करते हैं
वतन बिकता देख कर भी नेता बेफिक्र सो जाया करते हैं
35 लाख के टोइलेट में बैठ कर ऐसी योजना बनाया करते हैं
गरीबों के 32 रुपये भी उनको ज्यादा लग जाया करते हैं
जहाँ देश के नेता देश में ही, लूट मचाया करते हैं
जाति और धर्म के नाम पर वो आग लगाया करते हैं
जो कभी था सोने की चिड़िया, लेकिन अब दुर्भाग्य देखो
सिर्फ 62 रुपये में यहाँ बेटे बिक जाया करते हैं
'पथिक'
No comments:
Post a Comment