Tuesday, 11 September 2012

सरे आम क़त्ल करके भी कातिल बच जाया करते है
आजादी के परवाने भी यहाँ बैठ के रोया करते हैं
भारत महान यहाँ अक्सर ऐसे किस्से हो जाया करते हैं
वतन बिकता देख कर भी नेता बेफिक्र सो जाया करते हैं
35 लाख के टोइलेट में बैठ कर ऐसी योजना बनाया करते हैं
गरीबों के 32 रुपये भी उनको ज्यादा लग जाया करते हैं
जहाँ देश के नेता देश में ही, लूट मचाया करते हैं
जाति और धर्म के नाम पर वो आग लगाया करते हैं
जो कभी था सोने की चिड़िया, लेकिन अब दुर्भाग्य देखो
सिर्फ 62 रुपये में यहाँ बेटे बिक जाया करते हैं 
'पथिक'

No comments:

Post a Comment